Advertisement

टेक्नोलॉजी

Amazon पर OnePlus Nord की प्री-बुकिंग शुरू, बस 2 वेरिएंट हो रहे बुक

aajtak.in
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • 1/7

OnePlus Nord की प्री-बुकिंग Amazon इंडिया की साइट पर शुरू कर दी गई है. हालांकि, केवल 8GB रैम और 12GB रैम मॉडल्स की ही बुकिंग ग्राहक अभी कर पाएंगे. वहीं, 6GB रैम मॉडल की बिक्री सितंबर में किसी समय शुरू की जाएगी. आपको बता दें वनप्लस इंडिया की साइट द्वारा प्री-बुकिंग नहीं ली जा रही है. ग्राहक नई डिवाइस को एडवांस में केवल ऐमेजॉन इंडिया से ही बुक कर पाएंगे. OnePlus Nord की बिक्री 4 अगस्त से शुरू होगी.

  • 2/7

भारत में OnePlus Nord के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. आपकी जानकारी में रहे कि फोन के 6GB रैम मॉडल की बिक्री सितंबर में किसी समय की जाएगी, फिलहाल ये प्री-ऑर्डर सेल का हिस्सा नहीं है. OnePlus Nord के 8GB रैम और 12GB रैम मॉडल की शिपिंग 4 अगस्त से शुरू होगी.

  • 3/7

ऐमेजॉन पर मिल रहे प्री-ऑर्डर ऑफर्स की बात करें तो American Express कार्ड्स पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही एक्सचेंज पर 12,400 रुपये तक की छूट और चुनिंदा कार्ड्स पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी हैं.

Advertisement
  • 4/7

कीमत के लिहाज से OnePlus Nord के 8GB + 128GB मॉडल का मुकाबला रियलमी के नए Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन के इसी वेरिएंट से रहेगा. दोनों की कीमत 27,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले, हाई-एंड स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 60X सुपर जूम कैमरा, डुअल सेल्फी कैमरा और 30W फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है.

  • 5/7

OnePlus Nord के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड OxygenOS 10.5 पर चलता है और इसमें 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

  • 6/7

इसमें 12GB LPDDR4x रैम और Adreno 620 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मौजूद है. इसके रियर में 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP और 8MP के दो कैमरे दिए गए हैं.

Advertisement
  • 7/7

OnePlus Nord की बैटरी 4,115mAh की है और Warp Charge 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement