Mi A3 को अब भारत में ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. इस एंड्रॉयड वन फोन को कुछ हफ्तों पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के बाद से अब तक इस स्मार्टफोन को फ्लैश सेल में ही उपलब्ध कराया जा रहा था. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन को अब कभी भी शाओमी की वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और ऐमेजॉन इंडिया की साइट से खरीदा जा सकता है.
Xiaomi India ने ट्विटर के जरिए फोन के ओपन सेल में आने की जानकारी दी है. Mi A3 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है.
दोनों ही वेरिएंट्स को ग्राहक ऐमेजॉन इंडिया, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- Not Just Blue, More Than White और Kind of Grey में मिलेगा.
ऑफर्स की बात करें तो ऐमेजॉन इंडिया पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, एक्सचेंज डिस्काउंट, एयरटेल के 249 रुपये और 349 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और HDFC बैंक डेबिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है. वहीं शाओमी की वेबसाइट पर मी एक्सचेंज डिस्काउंट और एयरटेल के ग्राहकों को 249 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है.
Mi A3 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.08-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. Mi A3 में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए यहां 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाअप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,030mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.