Advertisement

टेक्नोलॉजी

PICS: देखें कैसा है ऐपल पार्क में मौजूद स्टीव जॉब्स थिएटर

साकेत सिंह बघेल
  • 10 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • 1/12

यहां हम आपको ऐपल ऑफिस के अंदर की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं. आपको बता दें इस ऑफिस को ऐपल पार्क भी कहा जाता है. इस ऑफिस की खास बात ये है कि इसे स्पेसशिप की तरह आकार दिया गया है. ये ऑफिस दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑफिसेज में से एक है.

ऐपल पार्क के बारे में कहा जाता है कि ये ऐपल का आखिरी प्रोडक्ट है जो सीधे स्टीव जॉब्स के इनपुट्स से बना है. इसका डिजाइन काफी शानदार है. ऐपल ने इसे 5 बिलियन डॉलर खर्च कर बनाया है. कंपनी ने इस भव्य इमारत को उसी गुणवत्ता के साथ बनाया है जिस तरह वह अपना iPhone बनाती है. इस इमारत के कोने-कोने में बारिकी से काम किया गया है. इस तस्वीर में हम ऐपल पार्क को स्टीव जॉब्स थिएटर के बाहर से देख रहे हैं.

  • 2/12

स्टीव जॉब्स थिएटर वो जगह है जिसे iPhone की लॉन्चिंग के दौरान मीडिया के लिए खोला जाता है. जैसे ही पत्रकार इस थिएटर की तरफ बढ़ते हैं यहां मौजूद ऐपल स्टाफ द्वारा तालियों से उनका स्वागत किया जाता है.

  • 3/12

स्टीव जॉब्स थिएटर में एक अंडरग्राउंड ऑडिटोरियम है. जहां ग्राउंड फ्लोर लॉबी के तौर पर काम आता है. ये भी सर्कुलर शेप वाला है और यहां की दिवार पूरी तरह कर्व्ड ग्लास से बनी हुई है. वहीं इसकी छत पूरी परफेक्शन के साथ कार्बन फाइबर शीट्स की बनी हुई है.

Advertisement
  • 4/12

ये थिएटर के अंदर वो बड़ी लॉबी है जहां पत्रकार नीचे ऑडिटोरियम की तरफ जाने से पहले इंतजार करते हैं.

  • 5/12

अंडरग्राउंड थिएटर का मेन गेट बीच से स्लाइडिंग पैनल का बना हुआ है, वहीं दाएं और बाएं तरफ दो रेगुलर दरवाजे हैं.

  • 6/12

स्टीव जॉब्स थिएटर के अंदर 1000 लोगों के बैठने की जगह है. इसके बारे में कहा जाता है कि इस थिएटर में आप किसी भी सीट पर बैठें आपको स्क्रीन या स्टेज का बेहतरीन व्यू मिलेगा.

Advertisement
  • 7/12

थिएटर के बाहर इस सर्कुलर लॉबी में ऐपल अपने नए लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स के लिए एक्सपीरिएंस जोन बनाता है.

  • 8/12

इस थिएटर की एक खास बात ये भी है कि इसे महंगे मार्बल या महंगे बिल्डिंग मटेरियल से तैयार किया गया है. यहां कि दो सीढ़ियों को पूरी तरह से मार्बल की फिनिशिंग दी गई है. यहां हैंड रेलिंग को टच करने पर ठंडा और कोमल महसूस होता है.

  • 9/12

यहां मौजूद बटन और सिक्योरिटी सेंसर्स को भी खास डिजाइन वाला बनाया गया है.

Advertisement
  • 10/12

2011 में जब कंपनी ऐपल पार्क के डिजाइन में काम कर ही रही थी. तब स्टीव जॉब्स ने कहा था, 'मैं ऐसा सोचता हुं कि आर्किटेक्चर के छाओं को यहां आना चाहिए और इसे देखना चाहिए.' स्टीव जॉब्स थिएटर को देखकर ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. क्योंकि यहां प्रकृति और मानव निर्मित कांच और मार्बल का अनूठा मिश्रण देखने को मिलता है.

  • 11/12

थिएटर के अंदर 13 मीटर ऊंची ग्लास की बनी हुई लिफ्ट है. जो ऊपरी मंजिल पर लॉबी से ऑडिटोरियम तक जाने के दौरान 171 डिग्री घूमता है.

  • 12/12

 स्टीव जॉब्स थिएटर के बाहर 150 मीटर के आसपास, ऐपल पार्क विजिटर सेंटर है. इसमें एक कैफे है, पूरे ऐप्पल पार्क का एक 3डी मॉडल है और एक ऐपल स्टोर है. यहां विजिटर्स ऐपल प्रोडक्ट्स के साथ-साथ टी-शर्ट जैसी चीजें खरीद सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement