अपनी रूहानी फिल्मों से पहचान बना चुके डायरेक्टर इम्तियाज अली ने साहित्य आजतक 2019 के मंच पर शिरकत की. उन्होंने फिल्मों से लेकर तमाम मु्द्दों पर अपनी बात रखी. इम्तियाज के इस सेशन को अंजना ओम कश्यप ने मॉडरेट किया था. इम्तियाज अली से पूछा गया कि क्या आर्टिकल 370 हटने के बाद वे कश्मीर पर फिल्म बनाना पसंद करेंगे ?
इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैंने पहले भी कश्मीर में फिल्में बनाई है. मैंने 3 फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में की है और मैं कश्मीर में फिल्में बनाना जारी रखूंगा. बता दें कि इम्तियाज अली द्वारा लिखी गई फिल्म लैला मजनू को कश्मीर के खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया था. उनकी आने वाली फिल्म आजकल की शूटिंग का कई हिस्सा भी कश्मीर में शूट हुआ है.
क्या पीएम मोदी के सामने नतमस्तक हुए थे तीनों खान, इम्तियाज ने दिया जवाब
इम्तियाज से पूछा गया कि आज के दौर में सरकार के साथ दिखने वाले सितारों के बारे में कहा जाता है कि वे सरकार के आगे नतमस्तक हो गए हैं. वही कुछ लोग ऐसे भी है जो सरकार विरोधी है. सरकार की राइट विंग पार्टी को हीन दृष्टि से भी लोग देखते हैं क्योंकि कुछ बुद्धिजीवियों का मानना है कि ऐसे ज्यादातर लोगों का इंटेलेक्ट बेहद कम होता है. आपका इस बारे में क्या कहना है ?
बोले इम्तियाज, मैं पॉलिटिकल नहीं हूं
इस पर बात करते हुए इम्तियाज ने कहा कि मैं बिल्कुल भी पॉलिटिकल नहीं हूं. मैं जानता हूं कि कई लोग हैं जो सरकार की खामियों के चलते उन्हें पसंद नहीं करते हैं. लेकिन अगर देश के पीएम आपको महात्मा गांधी के कार्यक्रम में बुलाते हैं और आपके विचार जानना चाहते हैं तो मुझे नहीं लगता कि किसी को कोई परेशानी होनी चाहिए. हां, अगर कोई नहीं जाना चाहता है तो ये उनका खुद का फैसला है.
aajtak.in