कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ''लव आज कल'' के सीक्वल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग जारी है और इम्तियाज अली इसका निर्देशन कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही सारा ने दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग खत्म की थी. कार्तिक ने 3 अप्रैल को दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कंप्लीट की. इस मौके पर कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर इम्तियाज अली डांस करते हुए नजर आए.
फिल्म की टीम ने पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान हनी सिंह का गाना मनाली ट्रांस पर कार्तिक और इम्तियाज झूमते हुए नजर आए, दोनों ने अपने डांस मूव दिखाए. लेकिन मौक पर सारा अली खान नहीं दिखीं. इस वीडियो को कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे अभी तक 1 लाख 86 लाख व्यूज मिले है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हाल में ही सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना और कार्तिक का एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा था- ''और मेरे लिए दिल्ली का शेड्यूल खत्म हो गया'' बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था. दरअसल, सारा और कार्तिक बाइक पर दिल्ली की सैर कर रहे थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. यूजर्स ने सारा को बिना हेलमेट के बाइक पर बैठने पर पर ट्रोल किया था.
यह फिल्म 2009 में आई ''लव आज कल'' की सीक्वल है. इसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म में कार्तिक और सारा के अलावा रणदीप हुड्डा भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल वेलेंटाइंस डे पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद सारा गोविंदा की कुली नंबर वन फिल्म की रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगी. वहीं, कार्तिक आर्यन पति पत्नी और वो फिल्म में जुटेंगे. इसमें अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी.
aajtak.in