बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल ही में ट्वीटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ब्लैक कलर की जैकेट पहने बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. शाहरुख की यह तस्वीर 22 साल पुरानी यादें ताजा करती है. इस तस्वीर में शाहरुख फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के राज की याद दिला रहे हैं.
Conclave17 में शाहरुख ने बताया- कैसे स्टार बनते ही बदलती है दुनिया
शाहरुख खान ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'बड़े होते समय हमारा मंत्र था, कोई भी रात हो, तो सिर्फ तुम, मैं और मेरी लेदर जैकेट हो. इम्तियाज ने भी हमें फिल्म के सेट पर इसकी याद दिलाई'
शाहरुख ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो ब्लैक लेदर जैकेट, ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान ने डायरेक्टर इम्तियाज अली के लिए अपना प्यार दिखाते हुए लिखा था कि, काम मुझे खुशी देता है लेकिन जब यह वैभवी और उसकी टीम जैसे अच्छे लोगों और इम्तियाज और उनके पागल लड़कों और लड़कियों के साथ हो तो यह सबसे ज्यादा खुशी देने वाला बन जाता है'.
Conclave17 में बोले करण जौहर- मैं शाहरुख से शादी कर सकता हूं
बता दें कि शाहरुख खान इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें वो अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे. माना जा रहा है कि फिल्म अगस्त 2017 को रिलीज होगी.
विजय रावत