पिछले साल कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ की फिल्म गुड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. ये पहली बार था जब कियारा और करीना ने साथ काम किया था. नेशनल लॉकडाउन के बीच स्टार्स के कई थ्रोबैक वीडियोज वायरल हो रहे हैं और कियारा और करीना के बेटे तैमूर अली खान का एक फनी वीडियो भी फैंस के बीच वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तैमूर और कियारा गुड न्यूज फिल्म के सेट्स पर एक साथ भागते हुए नजर आ रहे हैं. तैमूर जब दोबारा रेस शुरु करने लगते हैं तो कियारा काफी मुस्कुराते हुए भी दिखाई देती हैं. कियारा ने गुड न्यूज की शूटिंग के दौरान इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. कियारा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ये सेट पर रियल स्टार हैं. टिम टिम के साथ बराबरी करने की कोशिश कर रही हूं.
प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं करीना और कियारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की फिल्म अंग्रेजी मीडियम कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म को कोरोना वायरस के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा है. करीना इस फिल्म के अलावा करण जौहर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तख्त में भी काम कर रही हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
करीना इसके अलावा फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में करीना आमिर खान के साथ काम कर रही हैं. वही कियारा फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, इंदू की जवानी, भूल भूलैया 2 और शेरशाह जैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. कियारा लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार के साथ वही भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रही हैं. हालांकि लॉकडाउन के चलते इन सभी फिल्मों की शूटिंग फिलहाल रूकी हुई है.
aajtak.in