कियारा संग इंदू की जवानी में दिखेंगे आदित्य सील, बताया कैसा था एक्ट्रेस संग अनुभव

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी संग काम करना कैसा लगा स्टूडेंट ऑफ द ईयर के एक्टर आदित्य सील ने एक इंटरव्यू में बताया. बॉलीवुड एक्टर आदित्य सील फिल्म इंडस्ट्री में साल 2002 से सक्रिय हैं.

Advertisement
आदित्य सील आदित्य सील

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आदित्य सील यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में साल 2002 से सक्रिय हैं. मगर साल 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काम करने के बाद से मानों उनकी किस्मत खुल गई है. फिल्म तो सुपरहिट रही ही इसी के साथ उन्हें एक नया प्रोजेक्ट भी मिल गया. फिल्म का नाम है इंदू की जवानी. इस फिल्म में आदित्य बॉलीवुड की ग्लैमरस दीवा कियारा आडवाणी संग रोमांस करते नजर आएंगे. एक इंटरव्यू में आदित्य ने कियारा संग काम करने के बारे में बताया है.

Advertisement

पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में आदित्य सील से पूछा गया कि कियारा संग पहली दफा काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा. इसका जवाब देते हुए आदित्य ने कहा- मजेदार अनुभव था. हमने साथ में काफी अच्छे से काम किया. ये काफी सरल रहा. मैं ये जाहिर नहीं कर सकता. मुझे कभी महसूस ही नहीं हुआ कि मैं कियारा आडवाणी के साथ काम कर रहा हूं. मुझे लगा कि जैसे मैं अपनी एक दोस्त के साथ काम कर रहा हूं.

महाभारत के भीष्म को पसंद नहीं आई थी रामानंद सागर की रामायण, बताई वजह

जिस एक्ट्रेस ने दी फिल्म में बॉन्ड को टक्कर, 94 साल में हुआ निधन

सेट पर थी एकदम शांति

फिल्म का सेट भी काफी अच्छा था. हमारी क्रू काफी छोटी थी क्योंकि फिल्म में ज्यादा एक्टर्स नहीं हैं. सब कुछ काफी सरलता से हो गया और सेट पर एक बार भी किसी चीज को लेकर बहस नहीं हुई. मैं यही सोच रहा था कि मसाला कहां से मिलेगा. मुझे कुछ गॉसिप्स चाहिए. बता दें कि आदित्य के पास इंदू की जवानी के अलावा एक और फिल्म है. ये एक डांस फिल्म है जिसका जॉनर कॉमेडी और हॉरर है. इस फिल्म की शूटिंग मार्च में होने वाली थी मगर फिलहाल लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement