कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है और सभी सैलून भी इस दौरान बंद हैं. ऐसे में स्टार्स घर में ही अपनी स्किन का पूरा ध्यान रख रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी इन दिनों अपनी स्किन के लिए नए-नए नुस्खे आजमा रही हैं. करिश्मा इसके साथ अपने फैन्स को भी अप-टू-डेट रख रही हैं.
बुधवार को, करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में करिश्मा के साथ उनकी बहन करीना कपूर भी नजर आ रही हैं. करिश्मा ने दोनों की सेल्फी का एक कोलाज बनाया है. करिश्मा ने इसे अपनी स्किन केयर रुटीन भी बताया है जिसे वह गर्मियों के दिनों में फॉलो भी करती हैं.
तस्वीर में, दोनों बहनों को Matcha Mask लगाए हुए देखा जा सकता है. मास्क लगाने के बाद दोनों तस्वीर के लिए पोज भी दे रही हैं. करिश्मा कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पैकिंग और पोटिंग एक साथ.' करिश्मा ने निशा सरीन को मास्क के लिए शुक्रिया कहा है.
यहां तक कि सोहा अली खान ने भी Matcha Mask पहने हुए सेल्फी भी शेयर की है. सोहा ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारे लिए Matcha क्या है? निशा सरीन इस ग्लो के लिए शुक्रिया.'
कुछ दिन पहले करीना के लिए वीडियो शेयर किया था. इसमें करीना कपूर ने अपनी तस्वीरों का मोंटाज लगाकर एक वीडियो शेयर किया था. क्लिप में, करीना होम मेड मास्क पहने हुए दिख रही थीं.
प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सोनू सूद ने शेयर किया नंबर, लोगों ने की तारीफ
लॉकडाउन में दिल्ली रवाना हुईं राधिका मदान, बोलीं- मैं आ रही हूं मां
खैर, कोरोना वायरस के इस मुश्किल समय में दोनों बहनें अपनी स्किन का पूरा ध्यान रख रही हैं. अपने साथ वह अपने फैन्स से भी ऐसा ही करने के लिए कह रही हैं. ऐसे में उनके फैन्स को भी ये तस्वीरें और वीडियो काफी पसंद आ रही हैं.
aajtak.in