संजय दत्त को महाराष्ट्र सरकार की क्लीन चिट, 116 दिन पहले हो सकती है जेल से रिहाई

संजय दत्त के फैन्स के लिए खुशखबरी है. संजय दत्त को राज्य सरकार ने क्लीन चिट दे दी है. अच्छे बर्ताव की वजह से संजय दत्त 27 फरवरी को जेल से बाहर आ सकते हैं.

Advertisement
संजय दत्त संजय दत्त

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

अभिनेता संजय दत्त के फैन्स के लिए खुशखबरी है. संजय दत्त को महाराष्ट्र सरकार ने क्लीन चिट दे दी है. अच्छे बर्ताव की वजह से 116 दिन पहले संजय दत्त 27 फरवरी को जेल से बाहर आ सकते हैं.

गौरतलब है कि आर्म्स एक्ट के तहत मिली सजा काटने के लिए संजय पुणे की यरवदा जेल में हैं. लेकिन बीते साल वह फर्लो पर जेल से बाहर आए थे और अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताई थी. दोबारा छुट्टी से संबंधित उनकी अर्जी मुंबई पुलिस और जेल प्रशासन के बीच अटक गई थी. अर्जी मंजूर नहीं होने के बाद वह फिर से जेल चले गए थे.

Advertisement

मुंबई बम विस्फोट में शामिल होने के कारण मार्च 2013 में सर्वोच्च न्यायालय ने संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई थी. दत्त को टाडा के तहत आतंकवाद के आरोपों से बरी कर दिया गया था, लेकिन 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद मुंबई में फैली सांप्रदायिकता के दौरान अवैध रूप से हथियार रखने का दोषी पाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement