मुम्बई बम ब्लास्ट में सजा काट रहे संजे दत्त 7 मार्च को होंगे रिहा

मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्ट से जुड़े मामले में जेल की सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त मार्च के पहले हफ्ते में रिहा हो जाएंगे.

Advertisement
संजय दत्त संजय दत्त

पूजा बजाज / IANS

  • पुणे,
  • 08 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्ट से जुड़े मामले में जेल की सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त मार्च के पहले हफ्ते में रिहा हो जाएंगे.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अंतिम समय में अगर कोई गड़बड़ी नहीं होती है तो फिर संजय दत्त 40 महीने की सजा पूरी होने के बाद 7 मार्च को यहां की यरवदा देल से रिहा हो जाएंगे. मुंबई बम विस्फोट में शामिल होने के कारण में मार्च 2013 में सर्वोच्च न्यायालय ने संजय दत्त के खिलाफ पांच साल की सजा सुनाई थी.

Advertisement

जेल से लौटते ही संजय दत्त के हाथ में कई बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें से एक उनकी बायोपिक है. संजय दत्त के एक्टिंग को लेकर यह भी खबरें आ चुकी हैं कि वह सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में नजर आ सकते हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement