बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन जलवा बिखेर रही है. 3 दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
फिल्म ने ओपनिंग के दिन 40.35 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की और दूसरे दिन भी कमाई की दौड़ जारी रखते हुए फिल्म ने अपनी झोली में 31.03 करोड़ रुपये बटोर लिए और शनिवार को 30.07 करोड़ रुपए की बेहतरीन कमाई की है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ' गुरुवार को फिल्म की कमाई 40.35, शुक्रवार 31.03 करोड़ और शनिवार को 30.07 करोड़, कुल कमाई 101.47 करोड़. यह फिल्म साल 2015 की पांचवी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है, इससे पहले 'बजरंगी भाईजान', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'बाहुबली' और 'ABCD 2' इस आंकड़े को पार कर चुकी है. यह सलमान खान की लगातार नौवीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.'
फिल्म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर और अरमान कोहली भी शामिल हैं.
दीपिका शर्मा