प्रेम की हुई दिवाली, 3 दिन में 'प्रेम रतन धन पायाे' की कमाई 100 करोड़ के पार

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन जलवा बिखेर रही है. 3 दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

Advertisement
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो'

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन जलवा बिखेर रही है. 3 दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

फिल्म ने ओपनिंग के दिन 40.35 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की और दूसरे दिन भी कमाई की दौड़ जारी रखते हुए फिल्म ने अपनी झोली में 31.03 करोड़ रुपये बटोर लिए और शनिवार को 30.07 करोड़ रुपए की बेहतरीन कमाई की है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ' गुरुवार को फिल्म की कमाई 40.35, शुक्रवार 31.03 करोड़ और शनिवार को 30.07 करोड़, कुल कमाई 101.47 करोड़. यह फिल्म साल 2015 की पांचवी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है, इससे पहले 'बजरंगी भाईजान', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'बाहुबली' और 'ABCD 2' इस आंकड़े को पार कर चुकी है. यह सलमान खान की लगातार नौवीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.'

गौरतलब है फिल्म के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही है रविवार यानी छुट्टी के दिन फिल्म रविवार को भी अच्छी कमाई कर लेगी और एक दो दिन में फिल्म 150 करोड़ का आकड़ा पार कर जाए.

फिल्म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर और अरमान कोहली भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement