सलमान की 'प्रेम रतन धन पायो' ने दूसरे दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है.

Advertisement
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो'

दीपिका शर्मा / IANS

  • मुंबई,
  • 15 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है. फिल्म ने ओपनिंग के दिन 40.35 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की और दूसरे दिन भी कमाई की दौड़ जारी रखते हुए फिल्म ने अपनी झोली में 31.03 करोड़ रुपये बटोर लिए.

निर्देशक सूरज बड़जात्या के साथ 16 वर्षो के बाद साथ आए सलमान की फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी. एक बयान के मुताबिक, रिलीज के दो दिनों के भीतर ही 'प्रेम रतन धन पायो' ने 71.38 करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि शनिवार तक यह 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रेम रतन धन पायो' को परिवार काफी पसंद कर रहे हैं और इसके व्यापार से यह दिखाई दे रहा है. शुक्रवार शानदार रहा. दो दिनों में 70 करोड़ पार कर लिए. '

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के शनिवार के परफॉर्मेंस का आंकड़ा आना अभी बाकी है. फिल्म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर और अरमान कोहली भी शामिल हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement