भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद, अमरनाथ यात्रा रोकी गई

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारी बारिश के कारण हुये भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद हो जाने के कारण शनिवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है.

Advertisement
भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारी बारिश के कारण हुये भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद हो जाने के कारण शनिवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है.

राष्ट्रीय राजमार्ग के यातायात एसएसपी संजय कोतवाल ने बताया, ‘भारी बारिश के कारण शुक्रवार देर रात उधमपुर जिले के खेड़ी में 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ.’ उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ की यात्रा भी रोक दी है. अन्य वाहनों को भी राजमार्ग पर आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन के कर्मी और मशीन भूस्खलन को साफ करने के काम में लगे हैं और जल्द ही राजमार्ग को खोल दिये जाने की संभावना है. राजमार्ग के दोनों ओर अनेक वाहन फंसे हुए हैं.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement