जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग चौथे दिन भी बंद, मुसीबत में मुसाफिर

जम्मू-कश्मीर में घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को लगातार चौथे दिन बंद है. राज्य में भारी बारिश के बाद जमीन धंसने के कारण यह मार्ग बंद पिछले चार दिनों से बंद पड़ा है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

जम्मू-कश्मीर में घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को लगातार चौथे दिन बंद है. राज्य में भारी बारिश के बाद जमीन धंसने के कारण यह मार्ग बंद पिछले चार दिनों से बंद पड़ा है. जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन से चार की मौत

जम्मू में यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास भूस्खलन के मलबों को साफ कर रहे हैं. राजमार्ग शनिवार को दोपहर बाद खोल दिए जाने के आसार हैं.' जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से 18 की मौत

Advertisement

इधर, पिछले एक सप्ताह में मौसम में सुधार हुआ है. शनिवार को जम्मू शहर में आसमान साफ है. घाटी में मौसम लगातार सुधर रहा है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'बाढ़ का खतरा समाप्त हो गया है. घाटी में सभी बड़ी और छोटी नदियों तथा जलाशयों का जलस्तर सामान्य है.'

मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि अगले चार दिनों के दौरान बारिश की आशंका नहीं है. उन्होंने कहा, 'हमें अगले अगले तीन-चार दिनों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.'

इस बीच, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद होने से जम्मू में फंसे घाटी के लोगों ने प्रशासन से वायुसेना की मदद से उन्हें उनके घर तक पहुंचाने का इंतजाम करने का अनुरोध किया है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement