अमरनाथ यात्रि‍यों का 5वां जत्था रवाना

अमरनाथ के गुफा मंदिर के दर्शन के लिए 2069 यात्रियों का पांचवा जत्था रविवार को कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना हो गया. यात्रियों का यह जत्था जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के टमाटर मोड़ को पार कर चुका है.

Advertisement
अमरनाथ गुफा मंदिर अमरनाथ गुफा मंदिर

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 05 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

अमरनाथ के गुफा मंदिर के दर्शन के लिए 2069 यात्रियों का पांचवा जत्था रविवार को कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना हो गया. यात्रियों का यह जत्था जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के टमाटर मोड़ को पार कर चुका है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 1,554 पुरुषों, 488 महिलाओं और 27 बच्चों का जत्था सुबह 4:30 बजे भगवती नगर आधार शिविर से 66 वाहनों के काफिले के साथ रवाना हुआ. पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों द्वारा यात्रा को बाधित करने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके लिए सेना ने ऑपरेशन ‘शिव’ की शुरुआत की है.

बताते चलें कि आतंकवादी अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. भारतीय सेना का दावा है कि करीब 200 से 225 आतंकियों का जत्था घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है. आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में LoC के निकट घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement