आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. जस्टिस आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. इस पीठ में जस्टिस आर. भानुमति और ए. एस. बोपन्ना शामिल हैं. बता दें, पी. चिदंबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने चिदंबरम को आईएनएक्स मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम आईएनएक्स मीडिया मामले में पीटर और इंद्राणी मुखर्जी की ओर से नाम लिए जाने के बाद सामने आया. दंपति फिलहाल इंद्राणी मुखर्जी की पहली शादी से हुई बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुबंई की जेल में बंद है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी चिदंबरम के खिलाफ 2017 के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दायर किया है.
चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से उनकी जमानत याचिका रद्द किए जाने के तीन दिन बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की जल्द सुनवाई के लिए याचिका दायर की है. चिदंबरम की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस एन.वी. रमन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष यह याचिका दायर की.
जस्टिस रमन्ना ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री की याचिका को सूचीबद्ध करने पर निर्णय चीफ जस्टिस रंजन गोगोई लेंगे. इसके बाद उन्होंने यह याचिका विचार करने के लिए उनके पास भेज दी. चिदंबरम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया है.
संजय शर्मा