दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. विवाद के बीच सरकार ने मुख्य सचिव आनिंदो मजूमदार को उनके पद से मुक्त कर दिया है. मजूमदार की जगह अब मुख्यमंत्री के सचिव राजेंदर कुमार कार्यभार संभालेंगे. उपराज्यपाल ने इस फैसले काे गलत बताया है, जबकि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने LG के फैसलों को तख्तापलट की बीजेपी की साजिश करार दिया है.
इस मामले में अब एक नया पेंच यह आया है कि केजरीवाल सरकार ने मजूमदार को हटाने से पहले उपराज्यपाल से अनुमति लेना भी जरूरी नहीं समझा, जोकि किसी भी अधिकारी के ट्रांसफर या नियुक्ति में अहम भूमिका निभाते हैं.
वहीं दूसरी ओर, उपराज्यपाल की ओर से शुक्रवार को ऊर्जा सचिव शकुंतला गैमलिन को कार्यकारी मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के फैसले से सरकार खुश नहीं है.
राष्ट्रपति से दखल देने की अपील
बताया जा रहा है कि समझौते की राह छोड़कर दिल्ली सरकार अब सीधे राष्ट्रपति से अपील कर सकती है कि वो दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के अधिकारों की सीधी-सीधी लकीर खींच दें. अगर वहां से भी उन्हें संतोषजनक सुझाव नहीं मिलता है तो वो दिल्ली हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है.
Seeking an appointment with the President to apprise him of Delhi's situation
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे विवाद करके चलना इनका शगल है. अगर किसी को 15 दिन के लिए मुख्य सचिव बनाया गया है तो उस पऱ एतराज का क्या तुक है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.
केजरीवाल सरकार ने लगाए गंभीर आरोप
केजरीवाल सरकार ने गैमलिन पर निजी बिजली कंपनियों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए एलजी की ओर से उनकी नियुक्ति पर नाराजगी जताई है. दिल्ली सरकार ने एलजी पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्यकारी मुख्य सचिव की नियुक्त के मामले में उपराज्यपाल ने सरकार को दरकिनार करते हुए, असंवैधनिक तरीके से शकुंतला की नियुक्ति की है.
बता दें कि दिल्ली के मुख्य सचिव केके शर्मा 10 दिनों की छुट्टी पर हैं. उनकी गैरमौजूदगी में कार्यकारी मुख्य सचिव की नियुक्ति जरूरी थी. उपराज्यपाल की ओर से सचिव की नियुक्ति करने के फैसले का विरोध कर रही केजरीवाल सरकार अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है.
केजरीवाल ने किए ट्वीट
उपराज्यपाल की ओर से नियुक्त की गई कार्यकारी मुख्य सचिव के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने मोर्चा खोल रखा है. शनिवार शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके शकुंतला पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आप नेता कुमार विश्वास ने भी ट्वीट करके उपराज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधा है.
aajtak.in