लोकायुक्त की नियुक्ति न होने पर दिल्ली सरकार को हाई कोर्ट का नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए राजधानी में लोकायुक्त की नियुक्ति न होने को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को नोटिस जारी किया है. लोकायुक्त पद नवंबर 2013 से ही खाली है, जिसे भरने का निर्देश देने के लिए एक याचिका दाखिल की गई थी.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए राजधानी में लोकायुक्त की नियुक्ति न होने को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को नोटिस जारी किया है. लोकायुक्त पद नवंबर 2013 से ही खाली है, जिसे भरने का निर्देश देने के लिए एक याचिका दाखिल की गई थी.

जस्टिस राजीव शकधर ने केंद्र सरकार, दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया और 24 जुलाई तक उनसे जवाब मांगा है.

Advertisement

पूर्व विधायक सत्य प्रकाश राणा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार से जितनी जल्दी हो सके पद को भरने के लिए कहा. कोर्ट ने कहा, 'जितनी जल्दी आप (दिल्ली सरकार) पद को भरेंगे, उतना ही बेहतर होगा.' इस पर दिल्ली सरकार के वकील ने न्यायालय से कहा कि लोकायुक्त का पद भरने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी की जरूरत है.

18 महीने से खाली है पद
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा कि 14 फरवरी को कार्यभार ग्रहण करने वाली दिल्ली की आप सरकार ने लोकायुक्त तथा उपलोकायुक्त पद पर नियुक्ति को लेकर कोई कदम नहीं उठाए हैं, जबकि ये पद बीते 18 महीने से खाली हैं.

याचिका में लोकायुक्त की तत्काल नियुक्ति की मांग करते हुए कहा गया है कि नियुक्ति नहीं होने से इससे संबंधित कई मामले लंबित पड़े हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली के निवासियों के कानूनी अधिकार का हनन हो रहा है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि बीते साल 26 सितंबर को दिल्ली उच्च न्यायालय ने इसी मामले पर एक अन्य याचिका की सुनवाई करते हुए लोकायुक्त के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा था.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement