पहली बार काल कोठरी में पहुंचे श्रीसंत, गुस्से में फिर निकाला माइक

बिग बॉस सीजन 12 के शुक्रवार के एपिसोड में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट श्रीसंत फिर एक बार अपना आपा खोते नजर आए. श्रीसंत के लिए यह पहली बार था जब घर के भीतर उन्हें काल कोठरी में रहना पड़ा.

Advertisement
पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत (फोटोः ट्विटर) पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत (फोटोः ट्विटर)

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

बिग बॉस सीजन 12 में अक्सर अपना आपा खो देने वाले सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट श्रीसंत शुक्रवार के एपिसोड में फिर भड़कते नजर आए. बात जब काल कोठरी की सजा के लिए किसी का नाम देने की आई तो घर के भीतर मौजूद सदस्यों की वोटिंग के आधार पर श्रीसंत को भी बिग बॉस ने जेल की सजा सुनाई. श्रीसंत के लिए यह पहली बार था कि वह काल कोठरी में पहुंचे थे.

Advertisement

घर के भीतर अक्सर अपना आपा खो देने वाले श्रीसंत जब जेल के भीतर थे तो भी वह काफी एग्रेसिव होते दिखे. उन्होंने काल कोठरी के बाहर मौजूद सदस्यों (रोमिल चौधरी और सुरभि राणा) से बहस के दौरान अपना माइक निकाल कर फेंक दिया और फिर खुद को वॉशरूम में बंद कर लिया. दर्शक इससे पहले भी कई बार श्रीसंत को घर से बाहर निकलने के लिए छटपटाते और रोते देख चुके हैं.

शुक्रवार के एपिसोड में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा, नेहा पेंडसे और पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को काल कोठरी की सजा सुनाई गई थी और इन कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट भी किया गया. इससे पहले भी कई बार अपने आप को सजा का पात्र मान चुके श्रीसंत ने इस बार भी खुद को ही नॉमिनेट किया जिसकी शो में बिग बॉस ने तारीफ भी की. श्रीसंत के अलावा करणवीर बोहरा और नेहा पेंडसे ने भी खुद को नॉमिनेट किया.

बिग बॉस के इस सीजन में सेलेब्रिटी और कॉमनर दोनों किस्म के सदस्यों को लाया गया है लेकिन अब तक चल रही जंग सिंगल बनाम जोड़ी की है. जोड़ियों में अब तक दीपक-उर्वशी और अनूप-जसलीन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement