बिग बॉस सीजन 12 में अक्सर अपना आपा खो देने वाले सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट श्रीसंत शुक्रवार के एपिसोड में फिर भड़कते नजर आए. बात जब काल कोठरी की सजा के लिए किसी का नाम देने की आई तो घर के भीतर मौजूद सदस्यों की वोटिंग के आधार पर श्रीसंत को भी बिग बॉस ने जेल की सजा सुनाई. श्रीसंत के लिए यह पहली बार था कि वह काल कोठरी में पहुंचे थे.
घर के भीतर अक्सर अपना आपा खो देने वाले श्रीसंत जब जेल के भीतर थे तो भी वह काफी एग्रेसिव होते दिखे. उन्होंने काल कोठरी के बाहर मौजूद सदस्यों (रोमिल चौधरी और सुरभि राणा) से बहस के दौरान अपना माइक निकाल कर फेंक दिया और फिर खुद को वॉशरूम में बंद कर लिया. दर्शक इससे पहले भी कई बार श्रीसंत को घर से बाहर निकलने के लिए छटपटाते और रोते देख चुके हैं.
बिग बॉस के इस सीजन में सेलेब्रिटी और कॉमनर दोनों किस्म के सदस्यों को लाया गया है लेकिन अब तक चल रही जंग सिंगल बनाम जोड़ी की है. जोड़ियों में अब तक दीपक-उर्वशी और अनूप-जसलीन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुनीत पाराशर