बिग बॉस के तीसरे हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क दिलचस्प हो चला है. सिंगल्स और जोड़ियों के बीच खुद को सुरक्षित रखने की जंग तेज हो गई है. इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क के तहत सिंगल्स को जोड़ियों से कुर्बानी मांगनी है. अगर जोड़ी डिमांड पूरी करती है तो वे सुरक्षित हो जाएंगी और सिंगल सदस्य नॉमिनेट.
टास्क के अनुसार श्रीसंत ने सबा खान को किडनैप किया है. उन्हें छोड़ने के लिए श्रीसंत ने सोमी खान से कुर्बानियां मांगी हैं. जारी हुए प्रोमो में श्रीसंत डिमांड रखते हैं कि सोमी को अपने बालों को ट्रिम कर, बॉयकट कर कलर कराने होंगे. इसके साथ ही दोनों के सारे कपड़े क्रश करने होंगे.
श्रीसंत की ये डिमांड सुनकर सोमी भावुक हो जाती हैं. वे कहती हैं कि मैं बॉयकट नहीं चाहती, शोल्डर तक बाल छोटे करा सकती हूं. इसके बाद वे श्रीसंत को फोन कर पूछती हैं कि क्या मैं अपने कुछ कपड़े रख सकती हूं? सोमी बालों को ट्रिम करने से मना करती हैं. अब सोमी अपनी बहन को कैद से छुड़ाने के लिए इस डिमांड को पूरा करेंगी या नहीं, ये सोमवार के एपिसोड में पता चलेगा.
क्या है नॉमिनेशन टास्क
नॉमिनेशन प्रक्रिया के तहत जोड़ी का एक सदस्य किडनैपर अड्डे में बंदी बना रहेगा. जिसे एक सिंगल सदस्य किडनैप करेगा. किडनैपर बना सिंगल कंटेस्टेंट फोन का इस्तेमाल कर बंदी बने सदस्य के पार्टनर से कुर्बानियां मांगेगा. अगर 1 घंटे में किडनैपर की मांग पूरी हो जाती है तो सिंगल नॉमिनेट हो जाएगा. वहीं अगर जोड़ी किडनैपर की मांग पूरी करने में असफल होती है तो सिंगल सुरक्षित हो जाएगा.
टास्क के तहत दीपिका कक्कड़ भजन सम्राट अनूप जलोटा को बंदी बनाती हैं. वो उनकी पार्टनर जसलीन से मेकअप और कपड़ों को खत्म करने की मांग करती हैं. साथ ही बालों को शोल्डर लेंथ कराने की डिमांड करती हैं. लेकिन जसलीन बिना कपड़ों और मेकअप के रहने से इंकार कर देती हैं. जसलीन के इस व्यवहार से अनूप जलोटा आहत दिखे. इसका मतलब ये हुआ कि जसलीन-अनूप की जोडी नॉमिनेट हो जाएगी.
हंसा कोरंगा