क्या सनी लियोनी की तरह Bigg Boss में पोल डांस करेंगी नेहा पेंडसे?

बिग बॉस 12 में सिंगल सेलेब के रूप में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने सनी लियोनी के बिग बॉस वाले दिनों की याद दिला दी. क्योंकि इस शो में सनी लियोनी का पोल डांस खूब पॉपुलर हुआ था और अब नए सीजन में नेहा पेंडसे भी बेहतरीन पोल डांसर हैं. तो क्या नेहा भी करेंगी शो में सनी की तरह पोल डांस.

Advertisement
नेहा पेंडसे नेहा पेंडसे

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

बिग बॉस 12 का आगाज हो चुका है. घर में मजेदार कंटेस्टेंट की जोड़ि‍यां पहले दिन से ही  इस शो के लिए दर्शकों का रोमांच बढ़ाती नजर आ रही हैं. लेकिन सिंगल सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं, सिंगल एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट भी धीरे धीरे सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगे हैं. जिनमें सबसे पहला नाम नेहा पेंडसे का आ रहा है. नेहा की एंट्री के साथ ही बिग बॉस में उनकी उपस्थ‍ि‍ती सनी लियोनी की याद दिला रही है. लेकिन क्यों आइए जानें...

Advertisement

इस शो के फैन्स को अगर याद हो तो बिग बॉस के सीजन 5 में सनी लियानी की वाइल्ड एंट्री ने बिग बॉस शो में लोगों की दिलचस्पी और बढ़ा दी थी. इस सीजन में सनी लियानी घर के कंटेस्टेंट को पोल डांस के जरिए एंटरटेन करती दिखीं थी. सनी का पोल डांस उस सीजन की सबसे बड़ी हाइलाइट कही जा सकती है.

अब जानकारी के लिए ये बता दें कि बिग बॉस 12 की खूबसूरत कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे भी बेहतरीन पोल डांसर हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह आए दिन अपने पोल डांस के वीडियोज शेयर करती आई हैं. नेहा के बारे में ये भी कहा जाता है कि जब उन्हें टीवी शो के लिए अपना वजन कम करने की चेतावनी मिली थी तब उन्होंने इसके लिए पोल डांस का ही सहारा लिया था.

Advertisement

अब जब बिग बॉस में उनकी एंट्री हो ही गई है तो जाहिर सी बात है इस एक्ट्रेस से पोल डांस की उम्मीद तो की ही जा सकती है. अब ये देखना होगा कि क्या प्राइम टाइम में ऑन एयर हुए इस शो में बिग बॉस नेहा पेंडसे को पोल डांस का टास्क देते हैं या नहीं. तब तक के लिए आप उनके पुराने पोल डांस स्पेशल वीडियोज देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement