Virat Kohli 50th ODI Century: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतकों का अर्धशतक यानी 50वां शतक लगा डाला. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किंग कोहली ने कुल 117 रन की पारी खेली. इधर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में क्रिकेटर कोहली के रनों के हिसाब से बिरयानी वाले को डिस्काउंट देना पड़ा. समझो कि बिरयानी फ्री में ही खिलानी पड़ी.
दरअसल, मुजफ्फरनगर के फेमस 'हाजी मकबूल की तहरी' के संचालक मोहम्मद दानिश रिजवान की क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर गजब की दीवानगी है. इस वर्ल्ड कप के दौरान दानिश ने स्पेशल ऑफर चलाया है कि किंग कोहली जितने रन बनाएंगे, उतना डिस्काउंट दिया जाएगा. अपने इसी वादे को पूरा करते हुए दुकान मालिक ने भारत-श्रीलंका मैच में कोहली के 88 रन के स्कोर से गदगद होकर चिकन बिरयानी की 60 रुपए वाली प्लेट महज 7 रुपए में बेच डाली. मतलब बिरयानी की कीमत में 88% का डिस्कांउट कर दिया था.
आज मुंबई में जब क्रिकेटर कोहली ने 117 रनों की पारी खेली तो ग्राहकों को 117% यानी कुल मिलाकर मुफ्त में ही बिरयानी दी गई. इस मैच के लिए करीब 450 से ज्यादा ग्राहकों ने बिरयानी के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करा लिया था.
डबल सेंचुरी मार दें तो दो-दो प्लेट खिलाएंगे: दुकान मालिक
दुकान मालिक मोहमद दानिश रिज़वान ने aajtak.in से कहा, इस वर्ल्ड कप में भारत का मैच जिस किसी भी टीम के साथ जब भी लाइव होगा, हमारा यह ऑफर जारी रहेगा. हम तो यह चाहते हैं कि विराट कोहली डबल सेंचुरी मार दें और हम लोगों को दो-दो प्लेट खिलाएं, क्योंकि हम तो बहुत बड़े फैन हैं. तकरीबन 450 लोगों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. अब कीवी टीम के खिलाफ पहली पारी में कोहली की 117 रन बनते ही ग्राहकों का बिरयानी की दुकान पर आना-जाना शुरू हो गया. तकरीबन काफी ग्राहकों ने अपने ऑफर का लाभ उठा भी लिया और बचे कुछ लोग बाद में भी आकर डिस्कांउट पर बिरयानी ले सकेंगे.
बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे ICC Cricket World Cup 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रन का लक्ष्य दिया है. पहली पारी में विराट कोहली ने 117 रन और श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल ने 80, रोहित शर्मा ने 47 और केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया.
संदीप सैनी