Olympic Games Beijing 2022, Peng Shuai: 'मेरा यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था', ओलंपिक के बीच चीनी टेनिस खिलाड़ी का बयान

चीन में इस वक्त विंटर ओलंपिक चल रहे हैं, इस बीच टेनिस खिलाड़ी ने एक बार फिर विवाद को लेकर सफाई दी है. पेंग शुआई ने यौन उत्पीड़न के आरोपों, गायब होने समेत अन्य मसलों पर सफाई दी है.

Advertisement
Peng Shuai Peng Shuai

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई का बयान
  • यौन उत्पीड़न मामले पर मारी पलटी

Olympic Games Beijing 2022, Peng Shuai: चीन के बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक 2022 की शुरुआत हो चुकी है. बीजिंग ओलंपिक शुरू होने के बीच एक मुद्दा ऐसा है जिसने खेल जगत में गर्मी बढ़ा रखी है. चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने कुछ वक्त पहले चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. 

Advertisement

उन्होंने बयान दिया था कि पूर्व उप-प्रधानमंत्री झांग गाओली ने मेरा यौन उत्पीड़न किया है. जिसके कुछ दिन बाद पेंग शुआई का कुछ पता नहीं चला कि वह कहां हैं. लेकिन अब अचानक से पेंग शुआई ने एक बयान जारी किया है जिसमें वो अपने द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करती नजर आ रही है. 

अपने आरोपों से पलटी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई

तीन बार की ओलंपियन चीनी खिलाड़ी पेंग शुआई अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट कर चीन के पूर्व उप-प्रधानमंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद उनके लापता होने की खबर सामने आई थी. पूरा टेनिस संघ उनके समर्थन में आया और चीन में कोई भी टेनिस प्रतियोगिता खेलने का बहिष्कार किया. लेकिन अब अचानक से पेंग शुआई ने बयान दिया है कि उन्होंने कभी किसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप नहीं लगाया था. 

Advertisement

‘मेरा यौन उत्पीड़न नहीं किया गया’ 

पेंग शुआई ने बीजिंग के एक होटल में फ्रांसीसी अखबार से कहा, "मैंने खुद नवंबर में अपने सोशल मीडिया से वो पोस्ट को हटा दिया जो इस तरह का दावा करता था कि मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ. मैंने कभी नहीं कहा कि किसी ने किसी भी तरह से मेरा यौन उत्पीड़न किया है."

मेरी सोशल मीडिया पोस्ट का गलत मतलब निकाला गया

पेंग शुआई ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने नवंबर में जो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उस पोस्ट का गलत मतलब निकाला गया. उसमें मेरे साथ यौन उत्पीड़न करने का दावा नहीं था. मैंने किसी पर भी यौन उत्पीड़न करने के आरोप नहीं लगाए और ना ही किसी ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था. 

शनिवार को अध्यक्ष थॉमस बाख से मिली पेंग शुआई


चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई अपने बयानों से तो पलट गई लेकिन महिला टेनिस संघ के लिए अभी भी चिंता बनी हुई है. महिला टेनिस संघ के मुताबिक पेंग शुआई ने यह बयान किसी बड़े दबाव में दिया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एक सूत्र ने पुष्टि की कि पेंग शुआई ने बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक के दौरान बायो बबल के अंदर शनिवार की रात को खाने पर अध्यक्ष थॉमस बाख से मुलाकात की थी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement