मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 10,000 रन

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिये हैं. महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह महज दूसरी खिलाड़ी हैं.

Advertisement
Mithali Raj (@BCCI) Mithali Raj (@BCCI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • IND vs SA: मिताली ने दूसरे वनडे में छुआ खास 'माइल स्टोन'
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली दूसरी क्रिकेट
  • दिग्गज मिताली राज ने 1999 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिये हैं. महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह महज दूसरी खिलाड़ी हैं. मिताली ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे तीसरे वनडे में यह मुकाम हासिल किया. मिताली से पहले इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स ही दस हजार का आंकड़ा छू सकी थीं. 

Advertisement

इस मैच से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली के 9965 रन थे. 35 रन बनाते ही उन्होंने 10,000 के जादुई आंकड़े को छुआ. लेकिन वह अपना पारी को लंबा खींच नहीं पाईं. 36 रन बनाने के बाद उन्होंने अपना विकेट गंवाया. मिताली के नाम अब 46.73 की ओसत से कुल 10,001 इंटरनेशनल रन हैं. मिताली ने अपने करियर में रिकॉर्ड 75 अर्धशतक और 8 शतक जमाए हैं. 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, ‘क्या शानदार क्रिकेटर हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज. बधाई मिताली.’

चार्लोट एडवर्ड्स ने अपने करियर में 309 मैचों में 10,273 रन बनाए. टेस्ट में चार्लोट ने 1676, वनडे इंटरनेशनल में 5,996 और टी20 इंटरनेशनल में 2,605 रन बनाए थे. मिताली के पास अब चार्लोट के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ने का मौका रहेगा.

Advertisement

38 साल की मिताली राज को महिला क्रिकेट का सचिन कहा जाता है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी मिताली को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है.  

मिताली ने 212 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 54 अर्द्धशतक शामिल हैं. मिताली का उच्चतम स्कोर नाबाद 125 रन है. 

मिताली राज ने 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 663 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 214 रन है, जो‌ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉन्टन में बनाया था. मिताली ने 89 टी20 मैचों में 2,364 रन बनाए, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं.

अपना 311वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं मिताली ने भारत की तरफ से जून 1999 में वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement