ब्रिटेन पहुंची टीम इंडिया, WTC फाइनल के बाद इंग्लैंड से खेलेगी सीरीज

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इसके बाद मेजबान टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को इंग्लैंड में कदम रखा. 

Advertisement
Twitter@klrahul11 Twitter@klrahul11

aajtak.in

  • लंदन,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • साउथैम्पटन में अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा करेगी टीम इंडिया
  • 18 जून से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इसके बाद मेजबान टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को इंग्लैंड में कदम रखा. पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी है. महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 के अलावा एक टेस्ट मैच खेलेगी. जिसकी शुरुआत 16 जून से ब्रिस्टल में होगी.

Advertisement

शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल ने लंदन में सुरक्षित पहुंचने की पुष्टि करते हुए चार्टर्ड फ्लाइट की फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘फ्लाइट उतर गई.’

दोनों टीमें अब साउथैम्पटन की यात्रा करेंगी, जिसमें वे अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा करेंगी. पृथकवास पूरा करने और इसके बाद कोविड-19 जांच के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली पुरुष टीम 18 जून से यहां विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

इसके बाद पुरुष टीम नॉटिघंम में चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के सामने होगी. भारत कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम के साथ पहुंचा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement