विजेंदर के खिलाफ उतरेगा रूसी मुक्केबाज, 19 मार्च को गोवा में टक्कर

भारत के पेशेवर मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह कोविड-19 के कारण एक साल से अधिक समय तक रिंग से दूर रहने के बाद 19 मार्च को रूस के अर्तयश लोपसन के खिलाफ मुकाबले से वापसी करेंगे.

Advertisement
Vijender Singh (Getty) Vijender Singh (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • विजेंदर रूस के अर्तयश लोपसन के खिलाफ मुकाबले से वापसी करेंगे
  • विजेंदर ने पेशेवर करियर में 12 मुकाबले खेले हैं, सभी में जीत दर्ज की है

भारत के पेशेवर मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह कोविड-19 के कारण एक साल से अधिक समय तक रिंग से दूर रहने के बाद 19 मार्च को रूस के अर्तयश लोपसन के खिलाफ मुकाबले से वापसी करेंगे.

विजेंदर और लोपसन के बीच सुपर मिडिल-वेट (76 किग्रा भारवर्ग) का मुकाबला गोवा के पणजी में मैजेस्टिक प्राइड कसिनो जहाज की छत (रूफटॉप डेक) पर खेला जाएगा. लोपसन के नाम की घोषणा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई

Advertisement

विजेंदर ने मुकाबले की तैयारी राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता एमेच्योर मुक्केबाज जय भगवान के साथ अभ्यास कर की है.

उन्होंने कहा, ‘यह आसान साल नहीं था और और शरीर को लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा. लेकिन पिछले दो महीने मेरे लिए अच्छे रहे. जय भगवान ने गुरुग्राम में अभ्यास के दौरान मेरी मदद की.’

उन्होंने कहा, ‘इस दौरान मैं ली बीयर्ड (उनके ब्रिटिश प्रशिक्षक) से ऑनलाइन तरीके से संपर्क में था और उनसे भी मदद मिली.’

रूस के 26 साल के लोपसन ने छह पेशेवर मुकाबलो में भाग लिया है, जिसमें से दो नॉकआउट सहित चार जीत शामिल है. उन्होंने दिसंबर 2020 में अपने पिछले मुकाबले में युसुफ मागोमेदवेकोव के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत दर्ज की थी.

विजेंदर ने पेशेवर करियर में 12 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. उन्होंने आठ मुकाबले नॉकआउट तरीके से अपने नाम किया हैं.

Advertisement

बीजिंग ओलंपिक (2008) के इस कांस्य पदक विजेता ने नवंबर 2019 में खेले अपने पिछले मुकाबले में राष्ट्रमंडल के पूर्व चैम्पियन चार्ल्स एडामू को दुबई में हराया था.

विजेंदर ने कहा, ‘कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण ली यहां नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने ऑनलाइन तरीके से मेरी मदद की. जय को अभी मैं अपना कोच कह सकता हूं.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement