Advertisement

खेल

इंडीज दौरे पर जाने से पहले कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कप्तान कोहली

तरुण वर्मा
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • 1/6

भारतीय क्रिकेट टीम 3 अगस्त से अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज से शुरुआत करेगी जिसके पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे.

  • 2/6

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली कल यानी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी पुष्टि की है.

  • 3/6

पहले यह बताया गया था कि विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लेंगे. लेकिन अब बीसीसीआई ने कहा है कि कोहली सोमवार यानी 29 जुलाई को शाम 6 बजे के आसपास मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Advertisement
  • 4/6

वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच टकराव की खबरें आ रही हैं. ऐसे में यह मामला प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उठाया जा सकता है.

  • 5/6

वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली और रवि शास्त्री ने कैसे एक लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था, तो वहीं हर विदेशी दौरे के लिए रवाना होने से पहले भी 'पारपंरिक' प्रेस कॉन्फ्रेंस होती रही है.

  • 6/6

इसके अलावा टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement