IPL-10 के 49वें मैच में एक मूमेंट ऐसा आया जब किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा अचानक डांस करने लगीं. दरअसल कोलकाता की इनिंग के दौरान क्रिस लिन काफी शानदार बैटिंग करते हुए 83 रन पर खेल रहे थे.
इसी दौरान 17.2 ओवर में उन्होंने मेट हेनरी की बॉल पर शॉट लगाया जैसे ही वह दूसरे रन के लिए दौड़ रहे थे, तभी अक्षर पटेल ने उन्हें रन आउट कर दिया.
प्रीति लगभग हर मैच में अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं. इस दौरान मैदान में उनके कई मूमेंट्स काफी वायरल हुए थे.
युवराज सिंह जब प्रीति जिंटा की टीम के कप्तान रहे थे तब कई बार खुशी के मेरे प्रीति उनको गले लगा चुकी हैं.
कई बार प्रीति जिंटा और युवराज के अफेयर की खबरें भी आई थी. लेकिन बाद में प्रीति ने साफ किया था कि युवराज को वह अपना भाई मानती हैं.
इसी सीजन के 43वें मैच में प्रीती जिंटा ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने अपनी टीम के बॉलर संदीप शर्मा के साथ सेल्फी ली और कई फोटो भी खिंचवाए.
प्रीति जिंटा इससे पहले खुशी के मारे अपने कई प्लेयर्स के भी गले लग चुकी हैं. इनमें ग्लेन मैक्सवैल, एडम गिलक्रिस्ट जैसे विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
आगे फोटोज में देखिए आईपीएल के दौरान प्रीति जिंटा के सेलिब्रेशन के कुछ वायरल मूमेंट्स