चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज विशाखापत्तनम में आईपीएल सीजन 12 का दूसरा क्वॉलिफायर मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स के पास पहली बार इस टी-20 लीग के फाइनल में पहुंचने का मौका है जबकि चेन्नई 8वीं बार फाइनल में जगह बना सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स युवा जोश से भरी है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास अनुभव का खजाना है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की उम्र 24 साल है, जबकि पृथ्वी शॉ 19, ऋषभ पंत 21 और अक्षर पटेल 25 साल के हैं. दिल्ली की टीम में कम से कम 14 खिलाड़ियों की उम्र 26 साल से कम है.
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स में खिलाड़ियों की औसत उम्र 34 बरस के पार है. खुद धोनी 37 के हैं, जबकि अंबति रायडू 33, सुरेश रैना 32, शेन वॉटसन और हरभजन सिंह 38 साल के हैं.
दिल्ली की टीम यहां पहले ही एक मैच (एलिमिनेटर) खेल चुकी है तो उसे यहां की परिस्थितियों को बेहतर तरीके से जानने का फायदा मिलेगा. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा ने कैगिसो रबाडा की अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया और कीमो पॉल ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए तीन विकेट हासिल किए. अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा फिर से किफायती रहे और उन्होंने एक विकेट भी प्राप्त किया. टीम के बल्लेबाज भी राहत की सांस लेंगे कि उन्हें इमरान ताहिर और हरभजन सिंह की फिरकी का सामना चेन्नई में टर्न लेती पिच पर नहीं करना होगा लेकिन फिर भी इनसे निपटना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स इस तरह के बड़े मैचों में खेलने की आदी है, वह तीन बार इस खिताब को जीतने के अलावा चार बार उप-विजेता रह चुकी है. टीम को हालांकि क्वालिफायर एक में मुंबई इंडियंस से शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन वह स्टाइल में वापसी करेगी.