Advertisement

खेल

मुंबई टेस्ट में दिखा अश्विन का जलवा, झटके चार विकेट

aajtak.in
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • 1/8

मुंबई टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स के नाम रहा. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का शानदार तरीके से सामना किया.

  • 2/8

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे आगे अब सिर्फ रिकी पॉन्टिंग, क्लाइव लॉयड, मियांदाद, चंद्रपॉल और माइकल क्लार्क हैं. कुक ने मुंबई में 46 रनों की पारी खेली.

  • 3/8

मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 50 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का भी लगाया. अली और जेनिंग्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई.

Advertisement
  • 4/8

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन का जलवा मुंबई में भी जारी रहा. अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला.

  • 5/8

क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कम ही देखने में आता है कि मैदान पर अंपायर को चोट लगती है. लेकिन मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन फील्ड अंपायर पॉल रिफेल के सिर पर गेंद लगी. जिसके बाद वो घायल हो गए. रिफेल के घायल होने की वजह से थर्ड अंपायर मैराइस इरासमुस को फील्ड पर आना पड़ा. रिफेल के सिर के पिछले हिस्से पर भुवनेश्वर कुमार का थ्रो लगा. बॉल लगते ही रिफेल मैदान पर गिर गए.

  • 6/8

1933 के बाद पहली बार हुआ है कि भारतीय क्रिकेट टीम यहां कोई टेस्ट खेल रही है और अंतिम एकादश में मुंबई का कोई क्रिकेटर नहीं है. मुंबई के खिलाड़ी शरदुल ठाकुर टीम में है लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल सका है. अजिंक्य रहाणे चोट के कारण बाहर दो मैचों से बाहर हैं. जबकि मोहम्मद शमी के कवर के तौर पर बुलाये गए ठाकुर को भी मौका नहीं मिल सका है.

Advertisement
  • 7/8

कप्तान कुक और युवा बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स के बीच पहले विकेट के लिए 99 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. खेल के पहले सेशन में दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का संभलकर सामना किया और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी.

  • 8/8


मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से कीटन जेनिंग्स ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली. भारत की तरफ से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement