Advertisement

खेल

मुंबई में चला अश्विन का जादू, कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी की

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • 1/9

मुंबई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं. मुरली विजय 70 और चेतेश्वर पुजारा 47 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. विजय ने करियर की 15वीं हाफ सेंचुरी लगाई. इंग्लैंड की पहली पारी 400 रनों पर सिमटी थी. वहीं भारतीय टीम 254 रन पीछे है.

  • 2/9

मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन की सुबह बेन स्टोक्स को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट करवाने के साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 23वां 5 विकेट हॉल हासिल कर लिया है. 23वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने कपिल देव के एक पारी में 23 बार विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अश्विन ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट झटके.

  • 3/9


टीम इंडिया स्टार स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा की फिरकी भी खूब चली. उन्होंने चार विकेट चटकाए. जडेजा ने कैप्टन कुक, क्रिस वोक्स, जोस बटलर और आदिल राशिद को पवेलियन भेजा.

Advertisement
  • 4/9

खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार गेंदबाजी की उन्होंने 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. बटलर की इसी शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड 400 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा. 

  • 5/9


पहला टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लैंड युवा खिलाड़ी जैक बॉल ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार नमुना पेश किया. उन्होंने बेहतरीन 31 रनों की पारी खेली और बटलर के साथ नौवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े.

  • 6/9


टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला फिर फ्लॉप रहा. वो सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोईन अली ने क्लीन बोल्ड किया. चोट से वापसी करने के बाद राहुल लगातार फेल हो रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/9

खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया.

  • 8/9

राहुल के जल्दी आउट हो जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभला. वो 47 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. विजय और पुजारा के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई. 

  • 9/9

खेल के दूसरे दिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी. पहले सेशन में ही विकेट निकालने में कामयाब रहे. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी पूरा जोर लगाया और स्कोर को 400 तक पहुंचा दिया. भारत के दो स्पिनरों ने दस विकेट झटके.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement