टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर आज 37 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में हुआ था. गंभीर भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा नाम है तो तेजी से बुलंदियों पर चढ़ा, लेकिन इसके बावजूद आज यह खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहा है.
गंभीर को वर्ल्ड कप फाइनल्स का हीरो कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप की खिताबी जीत में अहम किरदार निभाया था.
गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अपने बल्ले से जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की. गंभीर ने फाइनल मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर 75 रन बनाए.
गंभीर के रनों की बदौलत टीम इंडिया फाइनल मैच में 157 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी. इस मैच को भारत ने पांच रनों से जीता और टीम इंडिया ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया.
टीम इंडिया को 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जिताने में गंभीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को 275 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. स्थिति को समझते हुए गंभीर ने संभलकर खेलते हुए 122 गेंदों पर 97 रन बनाए. जिस कारण टीम इंडिया वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बन सकी. हालांकि गंभीर इस मैच में 3 रन से शतक बनाने से चूक गए.