IPL 2023 Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज शुक्रवार (31 मार्च) को होने जा रहा है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. सबसे ज्यादा 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) अपना पहला मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी.
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम की तैयारियां जोरों पर हैं और सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. मगर इनसे इतर चुनौतियों की बात करें, तो रोहित के सामने एक या दो नहीं, बल्कि मुश्किलों का पूरा पहाड़ है. अब इनसे रोहित को पार पाना होगा और टीम को चैम्पियन बनाना होगा.
कप्तान रोहित को खेलना होगा बड़ी पारी
सबसे पड़ी चुनौती खुद कप्तान रोहित की बैटिंग ही है. वह पिछले कुछ समय से रन तो बना रहे हैं, लेकिन इस अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे है. इससे टीम को भी नुकसान झेलना पड़ता है. यदि रोहित अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलते हैं, तो मैच जीतने की संभावना बढ़ जाती है. रोहित पिछले सीजन में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके थे.
बुमराह की कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा
इनके अलावा मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी है. बुमराह की कमी को पूरा कर पाना रोहित के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी. हालांकि टीम में अब भी जोफ्रा आर्चर, झे रिचर्ड्सन और जेसन बेहरेनडॉर्फ जैसे स्टार गेंदबाज हैं.
मगर देखना होगा कि ये गेंदबाज बुमराह की कमी को कैसे पूरा कर पाते हैं. साथ ही यह भी देखना हो कि कप्तान रोहित इन्हें किस तरह इस्तेमाल करते हैं. यदि बुमराह की कमी पूरी होती है, तो ये टीम के लिए अच्छा ही होगा.
टीम के पास अनुभवी स्पिनरों की भी कमी
मुंबई की टीम में अनुभवी स्पिनर्स के नाम पर सिर्फ पीयूष चावला ही हैं. मगर ये भी देखने वाली बात होगी कि वह इस बार कैसा प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि पीयूष ने अपना आखिरी आईपीएल मैच दो साल पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था.
इनके अलावा स्पेशलिस्ट स्पिनर्स में राघव गोयल, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, नेहल वढेरा शामिल हैं. जबकि स्पिन ऑलराउंडर में डेवॉल्ड ब्रेविस और टिम साउदी भी शामिल हैं. मगर स्पिन गेंदबाजी में बड़ा नाम और अनुभवी प्लेयर सिर्फ पीयूष चावला ही हैं.
मुंबई इंडियंस स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झे रिचर्डसन और आकाश मधवाल.
aajtak.in