इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने आई थीं. इसमें केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने बाजी मारी और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम को 3 रन से हराया.
मैच में धमाकेदार तरीके से 44 बॉल पर 76 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके इतर पूरे मैच में मुंबई टीम के टिम डेविड का जलवा रहा. उन्होंने सिर्फ 18 बॉल में ताबड़तोड़ अंदाज में 46 रनों की पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
नटराजन के ओवर में टिम डेविड ने जड़े 4 छक्के
टिम डेविड ने अपनी पारी में 4 छक्के जमाए, जिसमें एक सिक्स 114 मीटर लंबा रहा. टिम डेविड ने हर एक गेंदबाज की धुलाई की, इसमें सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज टी नटराजन के ओवर में रन बनाए. दरअसल, मुंबई की पारी का 18वां ओवर नटराजन ने ही किया था. इसमें टिम डेविड ने 4 लंबे छक्के जमाते हुए 26 रन बनाए. इसमें तीन सिक्स लगातार जमाए थे. हालांकि आखिरी बॉल पर एक रन लेने के चक्कर में टिम डेविड रनआउट हो गए.
टी नटराजन के ओवर में टिम डेविड की धुलाई
हैदराबाद ने मुंबई को 3 रनों से हराया
मैच में हैदराबाद टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 193 रन बनाए थे. राहुल त्रिपाठी ने 44 बॉल पर 76 रन और प्रियम गर्ग ने 26 बॉल पर 42 रन बनाए. रमनदीप सिंह ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. जवाब में मुंबई टीम 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी और 3 रनों से मैच गंवा दिया. टिम डेविड ने 18 बॉल पर 46 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने 36 बॉल पर 48 रन बनाए.
aajtak.in