MS Dhoni, Virat Kohli, Rohit Sharma: कोहली-रोहित और कैप्टन धोनी, एक ही दिन में इन सुपरस्टार्स के लिए आई खुशखबरी

शनिवार यानी 30 अप्रैल का दिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के लिए स्पेशल खुशखबरी लेकर आया. जानिए इस दिन तीनों ने क्या हासिल किया...

Advertisement
Virat Kohli, MS Dhoni and Rohit Sharma (Twitter) Virat Kohli, MS Dhoni and Rohit Sharma (Twitter)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • रोहित शर्मा 30 अप्रैल को 35 साल के हुए
  • धोनी को फिर मिली चेन्नई टीम की कप्तानी

शनिवार यानी 30 अप्रैल का दिन बेहद खास रहा है. यह दिन टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के लिए स्पेशल खुशखबरी लेकर आया. यह तीनों ही प्लेयर इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं.

इस दिन की पहली खास बात तो यह रही कि इस दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बर्थडे भी था. हिटमैन रोहित इस दिन 35 साल के हो गए हैं. साथ ही उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार जीत भी दर्ज की. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की यह पहली जीत है.

Advertisement

मुंबई टीम ने 15वें आईपीएल सीजन में अब तक 9 मैच में शुरुआत 8 मुकाबले हारे हैं. मुंबई टीम को अपने 9वें मैच में जीत का स्वाद चखने को मिला. हालांकि मुंबई टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी ना के बराबर ही हैं. हालांकि इन सबके बावजूद रोहित खुद को शानदार बर्थडे गिफ्ट देने में कामयाब रहे हैं.

फॉर्म में लौटे किंग कोहली

यह दिन किंग कोहली यानी विराट कोहली के लिए भी बेहद खास रहा है. वह पिछले कुछ दिनों से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. उनकी खराब फॉर्म है कि पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही थी. ऐसे में इस दिन कोहली ने शानदार फिफ्टी जमाते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

कोहली मौजूदा सीजन में लगातार दो बार गोल्डन डक पर भी आउट हुए थे. तब उनकी जमकर आलोचना हुई थी. कुछ दिग्गजों ने तो कोहली को आराम लेने तक की सलाह दे दी थी. ऐसे में कोहली ने शनिवार को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ 53 बॉल पर 58 रनो की पारी खेलकर रनों के अकाल को धो दिया.

Advertisement

धोनी चेन्नई टीम के फिर कप्तान बने

दिन की तीसरी खुशखबरी शाम को महेंद्र सिंह धोनी के लिए आई. रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में धोनी को दोबारा टीम की कमान सौंपी गई. जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक 8 में से 6 मैच गंवाए हैं. टीम 9वें नंबर पर काबिज है.

जबकि धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने रिकॉर्ड 9 बार IPL फाइनल खेला है. इस दौरान 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब भी जीता है. चेन्नई टीम 2010, 2011, 2018 और 2021 में IPL चैम्पियन रही है. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में सीएसके दो बार चैम्पियंस लीग का भी खिताब जीत चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement