Arjun Tendulkar IPL 2022: 'रास्ता मुश्किल है..', अर्जुन तेंदुलकर के ना खेलने पर पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस (MI) ने 30 लाख रुपए में खरीदा था. पिछले साल भी अर्जुन मुंबई का पार्ट थे, लेकिन उन्हें तब भी किसी मुकाबले में भाग लेने का मौका नहीं मिला.

Advertisement
Arjun Tendulkar and Sachin Tendulkar Arjun Tendulkar and Sachin Tendulkar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST
  • मुंबई की टीम प्लेऑफ से हो चुकी है बाहर
  • अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिला डेब्यू का मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में भी अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू करने की उम्मीदें थीं, लेकिन यह संभव नहीं हो सका. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में कुल 22 खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर समेत तीन खिलाड़ी ही ऐसे रहे जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अब मुंबई इंडियंस के आईपीएल अभियान की समाप्ति के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे को खास सलाह दी है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने यूट्यूब शो 'सचइनसाइट' में कहा, 'अर्जुन के साथ बातचीत के दौरान मैं यही कहता हूं कि रास्ता चुनौतीपूर्ण एवं कठिन होने वाला है. आपने क्रिकेट खेलना इसलिए शुरू किया क्योंकि आप क्रिकेट से प्यार करते हैं. ऐसा करना जारी रखें और कड़ी मेहनत करते रहे, परिणाम जरूर सामने आएंगे.'

भारत के लिए 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन के मुताबिक वह चयन के मामले को टीम मैनेजमेंट पर छोड़ देते हैं. सचिन ने कहा, 'अगर हम टीम चयन के बारे में बात करें, तो मैंने कभी भी चयन में खुद को शामिल नहीं किया है. मैं इन सभी चीजों को टीम मैनेजमेंट पर छोड़ता हूं क्योंकि मैंने हमेशा इसी तरह काम किया है.'

रणजी टीम में नहीं मिली जगह

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए में खरीदा था. पिछले साल भी अर्जुन तेंदुलकर मुंबई का पार्ट थे, लेकिन तब भी उन्हें एक भी मुकाबला नहीं खेलने को मिला था. अर्जुन अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो टी20 मैच खेल चुके हैं. हालांकि, रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों के लिए अर्जुन को टीम में नहीं चुना गया है.

Advertisement

सचिन ने 2013 में लिया था रिटायरमेंट

सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए थे. अभी मुंबई इंडियंस (RR) के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement