Ravi Shastri: 'कोई एक गाली दे तो तुम तीन देना', रवि शास्त्री ने बताया कोचिंग का फंडा

रवि शास्त्री के कोचिंग के वक्त टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपने कार्यकाल पर बात की है.

Advertisement
Ravi Shastri (File Pic) Ravi Shastri (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST
  • रवि शास्त्री ने कोचिंग कार्यकाल पर की बात
  • खिलाड़ियों को एटीट्यूड बदलने की सलाह दी: शास्त्री

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कई मसलों पर बात की है. रवि शास्त्री ने बताया है कि कैसे कोचिंग के वक्त उन्होंने खिलाड़ियों के एटिट्यूड को बदलने की कोशिश की. रवि शास्त्री ने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने को कहा था, जिसमें अगर कोई एक गाली दे तो तुम तीन गाली दो की सलाह भी थी. 

Advertisement

अंग्रेज़ी अखबार से बात करते हुए रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मिली सफलता पर चर्चा की. पूर्व कोच ने बताया कि इसमें हमने तय किया कि हमें खेलना कैसे है, ये पूरी तरह आक्रामक होने वाला था. ऐसे बॉलर्स की फौज तैयार करनी थी जो 20 विकेट ले सके. ये पूरी तरह से एटीट्यूड की बात थी, 

पूर्व कोच ने बताया कि मैंने कहा था कि अगर कोई एक गाली देता है, तो तीन जवाब में दो. इनमें दो अपनी भाषा में और एक उनकी भाषा में.

रवि शास्त्री से इस दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच की पॉजिशन की भी बात हुई. उन्होंने मज़ाक में इसका जवाब दिया कि वह सात साल कोच रह चुके हैं, उन्हें मालूम है कि ये हर साल 300 दिन की मेहनत मांगती है. 

हालांकि, रवि शास्त्री ने सुझाव दिया कि जो भी इंग्लैंड का कोच बनता है, उसे पूर्व कप्तान जो रूट से बात करनी होगी और साथ में मिलकर आगे की रणनीति तैयार करनी होगी. 

आपको बता दें कि रवि शास्त्री ने 2014 से 2021 तक टीम इंडिया की कोचिंग की है. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन टीम बनी और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में जाकर सीरीज जीती. हालांकि, इस दौरान भारत कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement