IPL 2022, Playing 11 of DC vs SRH IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज (गुरुवार) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को यह मैच जीतकर 'बूस्टर डोज' लेना होगा. फिलहाल, दिल्ली टीम ने अब तक 9 में से 4 मैच ही जीते हैं. ऋषभ की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है.
प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी SRH
वहीं, दूसरी ओर केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने अब तक अपने 9 में से 5 मैच जीते हैं और यह टीम पांचवें नंबर पर काबिज है. ऐसे में हैदराबाद टीम दिल्ली को हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी. सनराइजर्स यह मैच जीतती है, तो तीसरे नंबर पर आ सकती है.
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया.
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर/जे सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसन, उमरान मलिक और टी नटराजन/कार्तिक त्यागी.
फैंटेसी-11
लो-रिस्क प्लेइंग-11
कुलदीप यादव (कप्तान), डेविड वॉर्नर (उपकप्तान), ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और उमरान मलिक.
हाई-रिस्क प्लेइंग-11
टी नटराजन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी (उपकप्तान), निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, एडेन मार्करम,, भुवनेश्वर कुमार, मुस्ताफिज़ुर रहमान और कुलदीप यादव.
aajtak.in