आईपाएल 2022 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. दो लगातार हार झेल चुकी पांच बार की चैम्पियन मुंबई का लक्ष्य इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने पर होगा.
केकेआर ने टूर्नामेंट में अब तक 3 में से 2 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन इस मैच में कठिन लड़ाई होने की संभावना है. केकेआर मुंबई के खिलाफ अपने 29 मैचों में से केवल 7 जीते हैं और 22 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में वह अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी.
कमिंस को मिल सकता है चांस
पिछले हफ्ते केकेआर के दस्ते में शामिल हुए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस चयन के लिए उपलब्ध होंगे और यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम उन्हें प्लेइंग 11 में कैसे लाती है.
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पिछला मैच 23 रनों से गंवा दिया. उस मुकाबले में एमआई के बल्लेबाज 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहे थे. सूर्यकुमार यादव को इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में मुंबई के मध्यक्रम को मजबूती मिल सकती है.
टॉस होगा काफी अहम
इस मैदान पर इस सीजन का यह तीसरा मैच होने जा रहा है. पहले दोनों खेल पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की टॉस जीतने वाली टीम क्या निर्णय लेती है. बल्लेबाजों के लिए लिए एमसीए स्टेडियम में रन बनाना आसान रहता है. ऐसे में गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.
कोलकाता की संभावित XI: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), टिम साउदी / पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
मुंबई की संभावित XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह/सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, मुरुगन अश्विन, डेनियल सैम्स, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी.
aajtak.in