IPL 2022, Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने माना- दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा काम कर रहे उसके गेंदबाज

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट झटककर दिल्ली को 44 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
Kuldeep Yadav (IPL) Kuldeep Yadav (IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • कुलदीप ने की गेंदबाजों की तारीफ
  • कोलकाता के खिलाफ कुलदीप ने झटके 4 विकेट
  • खलील अहमद का भी शानदार प्रदर्शन

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन दम पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 44 रनों से जीत दर्ज की है. कोलकाता के खिलाफ कुलदीप ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट निकाले.

रविवार रात कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद कुलदीप यादव ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. कुलदीप के मुताबिक गेंदबाजों का प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के लिए मौजूदा समय में सबसे सकारात्मकर पहलू है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमारा गेंदबाजी प्रदर्शन इस सीजन में सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू रहा है, जब हम अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि वे एक समय में 200 से अधिक का स्कोर बनाने जा रहे हैं, लेकिन हमने उन्हें 177/5 रनों पर रोक लिया.' 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक आईपीएल में 10 विकेट अपने नाम कर चुके कुलदीप यादव ने तेज गेंदबाजों की भी तारीफ की. कुलदीप ने कहा, 'तेज गेंदबाज वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ पावरप्ले पर दबाव बनाए रखा, जिससे हमें बाद में खुलकर गेंदबाजी करने का मौका मिला.'

दिल्ली की तरफ से खलील अहमद ने 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, शार्दुल ठाकुर ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. हालांकि शार्दुल थोड़े महंगे जरूर साबित हुए. 

Advertisement

... जब लपका शानदार कैच

अपने चौथे ओवर  में गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने उमेश यादव का एक शानदार हवाई कैच लपका. इस कैच के बार में बात करते हुए कुलदीप ने कहा, 'मुझे पता था कि केवल मैं ही उस कैच के लिए जा सकता हूं, गेंद बाकी सभी से काफी दूर थी. मैंने कैच के लिए दौड़ते हुए पूरे समय गेंद पर अपनी नजर रखी और अंत में गेंद तक पहुंचने में कामयाब रहा. वह कैच लेकर मुझे बहुत अच्छा लगा.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement