इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया मुकाबला अजीब माहौल में खत्म हुआ. मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग के बीच तगड़ी जंग देखने को मिली.
हर्षल और रियान के बीच यह जंग मैच में शुरू हुई थी, लेकिन मैच खत्म होने के साथ समाप्त नहीं हो सकी. सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि रियान ने हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन हर्षल ने मिलाने से इनकार कर दिया और आगे बढ़ गए. यह देख रियान भी हैरान नजर आए. उस समय हर्षल बल्लेबाजी के बाद लौट रहे थे.
हर्षल की बॉल पर पराग ने जमाए दो छक्के
दरअसल, यह जंग मैच में उस वक्त शुरू हुई, जब राजस्थान टीम की तरफ से रियान पराग बल्लेबाजी कर रहे थे. राजस्थान की पारी का आखिरी ओवर था, जो हर्षल ने ही किया था. क्रीज पर रियान मौजूद थे. उन्होंने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाए, एक चौका और दो रन दौड़कर लिए. रियान ने आखिरी ओवर में कुल 18 रन बनाए. आखिरी बॉल पर जब छक्का लगा, उसके बाद ही दोनों की बहस शुरू हुई.
पारी खत्म होने के बाद जब दोनों टीमें वापस पवेलियन में जा रही थीं, उसी वक्त ये लड़ाई हुई. राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हर्षल पटेल के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हुई और दोनों आक्रामक तरीके से एक-दूसरे की ओर बढ़े.
रियान ने लगाई मैच विनिंग फिफ्टी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम रियान पराग की 56 रनों की पारी के दमपर ही 144 के स्कोर तक पहुंच पाई. रियान पराग ने 31 बॉल में 56 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. रियान पराग ने इसके बाद फील्डिंग करते हुए कुछ कैच भी पकड़े. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में 29 रनों से बेंगलुरु को मात दी. जवाब में आरसीबी टीम 19.3 ओवरों में 115 रन बनाकर ही सिमट गई और 29 रनों से मैच गंवा दिया. डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका.
aajtak.in