IPL: मैच से पहले डिविलियर्स की चेतावनी- मुंबई इंडियंस के लिए आसान नहीं रहने वाला मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आज (शुक्रवार) होने वाले मैच से पहले मुंबई इंडियंस की तारीफ की है, लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा की इस टीम को सावधान भी किया. डिविलियर्स ने कहा कि आरसीबी के खिलाफ होने वाला मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए आसान नहीं होगा. 

Advertisement
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो) आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मैच
  • मुकाबले से पहले डिविलियर्स की MI को चेतावनी
  • मुंबई के लिए आसान नहीं होगा मुकाबला: डिविलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आज (शुक्रवार) होने वाले मैच से पहले मुंबई इंडियंस की तारीफ की है, लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा की इस टीम को सावधान भी किया. डिविलियर्स ने कहा कि आरसीबी के खिलाफ होने वाला मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए आसान नहीं होगा. 

हमेशा एनर्जी से भरपूर रहने वाले डिविलियर्स को उम्मीद है कि आरसीबी आईपीएल के इस सीजन का आगाज शानदार ढंग से करेगी. आरसीबी के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा, 'ये इस सीजन का पहला मैच है. हम सभी जोश में हैं. मुंबई इंडियंस शानदार टीम है. वह कई बार खिताब जीत चुकी है. हमें पता है कि हमारा मुकाबला किससे है और इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.' 

Advertisement

एबी डिविलियर्स ने कहा कि आरसीबी में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं. डैन क्रिश्चियन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी टीम में आए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि पहला मैच कठिन है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं. मुंबई इंडियंस के लिए ये मैच कठिन होने वाला है. 

बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मैच से होगी. मुंबई ने आरसीबी के खिलाफ 17 मैचों में जीत दर्ज की है, तो कोहली की टीम 10 मैचों में विजयी रही. मुंबई पांच बार की आईपीएल चैम्पियन है. आरसीबी एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है. 

डिविलियर्स की बात करें तो वह आरसीबी के अहम खिलाड़ी हैं. विराट कोहली के साथ वह टीम की बल्लेबाजी को मजबूत बनाते हैं. ग्लैन मैक्सवेल के आने से आरसीबी की बैटिंग और मजबूत हुई है. डिविलियर्स के लिए आईपीएल का पिछला सीजन शानदार रहा था. उन्होंने 45.40 की औसत से 454 रन बनाए थे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement