भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले से पहले देश में क्रिकेट के साथ-साथ सियासत का माहौल भी गर्म है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस पूरे मामले पर कहा कि सरकार ने मल्टी कंट्री टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलणे का फैसला लिया है. उन्होंने भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार बताया.