IND vs SL: मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से मात दे दी है. इस मैच में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा सबसे बड़े स्टार साबित हुए. जडेजा ने इस मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली, साथ ही कुल 9 विकेट भी झटके. भारत ने अपनी पहली पारी में 574 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 174, दूसरी पारी में 178 रन ही बना पाई थी. टीम इंडिया ने इस मैच को पारी और 222 रनों से जीता है. टीम इंडिया का अगला मैच अब बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस पूरे मैच के क्या रहे बड़े हाइलाइट्स, इस एपिसोड में विक्रांत गुप्ता के साथ देखें.