WTC Final Latest Equation: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में छिना ताज... हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, जानें ताजा समीकरण

न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में तगड़ा झटका लगा है. अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है. भारत के लिए फाइनल में पहुंचने का समीकरण भी मुश्किल हो गया है.

Advertisement
Team India Team India

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 0-3 से गंवा दी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 147 रनों का टारगेट सेट किया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 121 रनों पर ही सिमट गई. ऋषभ पंत ही क्रीज पर टिक पाए और 64 रनों की पारी खेली.
न्यूजीलैंड की जीत के हीरो स्पिनर एजाज पटेल रहे, जिन्होंने इस मुकाबले में कुल 11 विकेट लिए.

Advertisement

हार से बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें...

न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी तगड़ा झटका लगा है. अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम का अंक प्रतिशत 62.82 था, जो अब गिरकर 58.33 हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब पहले स्थान पर आ गई है. उधर न्यूजीलैंड ने इस जीत से फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

बता दें कि भारतीय टीम के अब तक 14 मैचों में 8 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ से 98 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 58.33 है. भारत को पांच टेस्ट मैच और खेलने हैं और उसके लिए फाइनल का समीकरण मुश्किल हो गया है. भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में चार टेस्ट जीतने होंगे और एक मुकाबले को ड्रॉ कराना होगा. अगर भारतीय टीम एक भी मैच गंवाती है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. 

Advertisement

बता दें कि WTC टेबल में पहले नंबर पर काबिज कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 पॉइंट हैं. कंगारू टीम का अंक प्रतिशत 62.50 है. दूसरे नंबर पर भारत, जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है. श्रीलंका के नौ मैचों में 55.56 प्रतिशत अंक और 60 अंक हैं. वहीं न्यूजीलैंड चौथे, साउथ अफ्रीका पांचवें और इंग्लैंड छठे पायदान पर है. पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है.

फाइनल का समीकरण (दूसरे नतीजों पर निर्भर रहे बिना)
ऑस्ट्रेलिया- सात में से 5 जीतने पर
भारत- पांच में चार जीत और एक ड्रॉ
श्रीलंका- चार में से चार जीतने पर
न्यूजीलैंड- 3 में से 3 जीतने पर*
साउथ अफ्रीका- 4 में से 4 जीतने पर

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलेंगे.

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. WTC टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.

Advertisement

WTC का प्वाइंट्स स‍िस्टम
- जीत पर 12 अंक.
- मैच टाई होने पर 6 अंक.
- मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक.
- टीमों को जीते गए प्वाइंट्स पर्सेंटेज के आधार पर रैंक किया जाता है. 
- टॉप दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी. 
- स्लोओवर रेट होने पर अंकों की कटौती होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement