WTC Final 2025 Today: लॉर्ड्स में स्मिथ-रबाडा के आंकड़े कमाल, इन 3 दिग्गजों की टक्कर से मिलेगा नया टेस्ट चैम्पियन

WTC Final 2025 South Africa vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप (WTC) का फाइनल मुकाबला आज (बुधवार) से इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर शुरू हो रहा है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार ये खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. वहीं, साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल जीतना चाहेगी.

Advertisement
WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत. WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

WTC Final 2025 South Africa vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप (WTC) का फाइनल मुकाबला आज (बुधवार) से इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर शुरू हो रहा है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये भिड़ंत होगी.  दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार ये खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. वहीं, साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल जीतना चाहेगी. लेकिन इस महामुकाबले में कुछ शानदार टक्कर देखने को मिलेगी...

Advertisement


पैट कमिंस बनाम ऐडन मार्करम

ऐडन मार्करम ने 2022-23 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में तो हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन 2018 की पिछली सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें चार बार आउट किया था. हालांकि उस सीरीज़ में, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने बॉल टैम्परिंग विवाद के बीच 3-1 से जीता था, मार्कराम ने डीन एल्गर के साथ ओपनिंग की और दो शतकों के साथ सबसे ज़्यादा रन बनाए थे.

2022 में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा (औसत सिर्फ 15) लेकिन फरवरी 2023 में उन्होंने फिर से ओपनिंग की भूमिका संभाली और पिछले 12 टेस्ट में दो शतक और 40 से ऊपर का औसत हासिल किया.

यह भी पढ़ें: WTC Final: साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ बनाम कगिसो रबाडा

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के सबसे खतरनाक गेंदबाज का आमना-सामना बेहद रोमांचक रहने वाला है. 2016 से ही दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला होता आया है. दक्षिण अफ्रीका के उस दौरे पर रबाडा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम की बखिया उधेड़ दी थी और सीरीज़ में 15 विकेट लिए थे, जिसमें स्मिथ को दो बार आउट किया था. हालांकि स्मिथ ने भी उस दौरे पर अपने खेल से प्रभावित किया था और होबार्ट में पहली पारी में 48* रन बनाए थे.

कुल मिलाकर, रबाडा ने स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में चार बार आउट किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हुई पिछली सीरीज़ में स्मिथ ने रबाडा के खिलाफ 50 का औसत रखा और सिडनी टेस्ट में एक शानदार शतक भी जड़ा था. दोनों लॉर्ड्स में भी शानदार खेलते हैं. स्मिथ का लॉर्ड्स में टेस्ट औसत लगभग 60 है जबकि रबाडा ने यहां दो टेस्ट में 13 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 South Africa vs Australia: टेम्बा बावुमा ने किया WTC फाइनल के ल‍िए प्लेइंग 11 का ऐलान, नंबर 3 पर खेलेगा ये युवा ख‍िलाड़ी


जोश हेज़लवुड बनाम रेयान रिकेल्टन

रेयान रिकेल्टन इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में दक्षिण अफ्रीका की खोज हैं और हाल के टेस्ट मैचों में उनका शानदार प्रदर्शन (पाकिस्तान के खिलाफ 259 रन) ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अनजान चुनौती साबित हो सकता है. हेज़लवुड का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लेफ्ट-हैंड ओपनर्स के खिलाफ औसत 21.57 है, जो ऑस्ट्रेलिया के फ्रंटलाइन पेसर्स में सर्वश्रेष्ठ है. आईपीएल में भी हेज़लवुड ने रिकेल्टन को सिर्फ चार गेंदों में आउट कर दिया था (आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस). वहीं टेस्ट क्रिकेट में रिकेल्टन ने राइट-आर्म पेसर्स के खिलाफ पिछले दो साल में 65.40 का औसत रखा है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड. 

WTC फाइनल के ल‍िए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement