WTC final 2025 FAQs: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप फाइनल ड्रॉ या टाई हुआ तो ऑस्ट्रेल‍िया-अफ्रीका में किसे मिलेगी व‍िजेता ट्रॉफी? बार‍िश हुई तो क्या होगा... जानें हर सवाल का जवाब

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप) 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच जारी है. यह मुकाबला क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में है. सवाल यह है कि अगर यह मुकाबला ड्रॉ हुआ तो क्या होगा?

Advertisement
Temba bavuma and Pat cummins in WTC final 2025 (Getty) Temba bavuma and Pat cummins in WTC final 2025 (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप (WTC) Final 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार मुकाबला है ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच है. खास बात यह है कि पहली बार WTC फाइनल में भारत शामिल नहीं है, जिससे फैन्स के बीच कई सवाल उठ रहे हैं. 

क्या इस बार रिजर्व डे है? ड्रॉ होने पर क्या होगा? किस गेंद का इस्तेमाल हो रहा है? WTC Final 2025 से जुड़े सभी सवालों के जवाब हम आपको यहां बताने जा रहे हैं. WTC फाइनल के र‍िजल्ट से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े खिताब के विजेता का फैसला होगा.

Advertisement

ICC ने 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की शुरुआत की, जो दो साल का चक्र होता है. WTC साइक‍िल के अंत में प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 टीमें आमने-सामने हैं. 

ऑस्ट्रेलिया मौजूदा WTC चैम्प‍ियन है, जिसने 2023 के फाइनल में ओवल मैदान पर भारत को हराया था. उस मैच में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक लगाए थे, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को दोनों पारियों में 300 से कम रन पर रोक दिया था. हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. कुछ महीने बाद ही उन्होंने नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाई थी.

अगर WTC फाइनल ड्रा, टाई या रद्द हो गया तो क्या होगा?
अगर मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता, चाहे वो ड्रॉ हो, टाई हो या फिर रद्द – तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों को ट्रॉफी साझा करनी पड़ेगी. हालांकि ऐसी स्थिति से बचने के लिए एक रिजर्व डे (छठा दिन) रखा गया है.

Advertisement

क्या रिजर्व डे का इस्तेमाल तभी होगा अगर मैच ड्रॉ हो जाए?
नहीं, रिजर्व डे (16 जून) का इस्तेमाल तभी किया जाएगा जब खराब मौसम के कारण पांचों दिन में समय बर्बाद हुआ हो और उसकी भरपाई नहीं हो पाई हो. अगर पांचवें दिन तक भी कोई नतीजा नहीं निकलता और काफी समय बरबाद हुआ होता है, तब छठे दिन मैच आगे बढ़ाया जा सकता है.

2021 में भी ऐसा हुआ था, जब साउथेम्प्टन में बारिश के कारण पहला दिन पूरी तरह धुल गया था. तब रिजर्व डे का इस्तेमाल हुआ था क्योंकि बाकी दिनों में भी बारिश और खराब रोशनी से मैच प्रभावित हुआ था.

WTC फाइनल 2025 के दौरान मौसम कैसा रहेगा?
पहले दिन आसमान में हल्के बादल रहेंगे, जबकि 12 जून (दूसरे दिन) थोड़ी बारिश हो सकती है. बाकी तीन दिन मौसम ज्यादा साफ और खेल के लिए बेहतर रहेगा, धूप और हल्के बादलों के साथ.

मैच में किस गेंद का इस्तेमाल होगा?
इस बार भी, पहले की तरह ड्यूक्स गेंद का इस्तेमाल होगा. यह गेंद आमतौर पर इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होती है. जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमतौर पर अपने घरेलू मैचों में कूकाबुरा गेंद से खेलते हैं.

साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेल‍िया का हेड टू हेड 
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 54 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 26 में जीत मिली है. 21 मैच ड्रॉ रहे.

Advertisement

जब ऑस्ट्रेल‍िया-साउथ अफ्रीका न्यूट्रल टेस्ट खेले
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक तीन न्यूट्रल टेस्ट मैच खेले गए हैं, और तीनों 1912 में हुए थे. इनमें से दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर और लॉर्ड्स में जीते थे, जबकि नॉटिंघम वाला मैच ड्रॉ रहा था.  लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 40 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 18 जीते हैं, 7 हारे हैं और 15 ड्रॉ हुए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने वहां 18 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 6 जीते हैं, 8 हारे हैं और 4 ड्रॉ रहे हैं. 

WTC फाइनल के ल‍िए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

WTC फाइनल के ल‍िए ऑस्ट्रेल‍िया की प्लेइंग 11:  उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement