WPL 2024 Final Update: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के फाइनल की पहली टीम तय हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से पीटकर फाइनल में जगह बनाई.
इसके साथ ही गुजरात का सफर महिला प्रीमियर लीग से खत्म हो गया है. WPL का फाइनल 17 मार्च को दिल्ली में ही खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले 15 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की भिड़ंत होगी. यहां जो भी टीम जीतेगी उसका मुकाबला फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
बहरहाल, 13 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 126/9 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इस लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने महज 13.1 ओवर्स में ही इस टारगेट को 129/3 रन बनाकर हासिल कर लिया.
'प्लेयर ऑफ द मैच' शेफाली वर्मा ने 37 गेंदों में 71 रनों की धांसू पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंदों पर नाबाद 38 रनों की पारी खेली. इससे पहले मैरिजेन कप्प, मिन्नू मणि और शिखा पांडे ने दो-दो विकेट लिए, जिससे गुजरात की टीम 126 रन पर सिमट गई.
कैपिटल्स आठ में से छह जीत के साथ WPL की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं जायंट्स इस सीजन में केवल दो मैच ही जीत सकी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने फिलहाल WPL के 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं. इस तरह उनके 10 प्वाइंट्स हैं. वहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 में से 4 मुकाबले जीते हैं.
महिला प्रीमियर लीग का यह दूसरा सीजन है. 2023 में महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने नाम किया था.
संक्षिप्त स्कोर: गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 126/9 (भारती फुलमाली 42, कैथरीन ब्राइस 28, मिन्नू मणि 2-9, मैरिजेन कप्प: 2-17) दिल्ली कैपिटल्स: 13.1 ओवर में 129/3 (शेफाली वर्मा 71, जेमिमा रोड्रिग्स 38, तनुजा कंवर 2-20)
मैच का परिणाम: दिल्ली कैपिटलस ने मुकाबले को 7 विकेट से जीता
aajtak.in