Australia tour of West Indies 2025: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोट के कारण उपलब्ध नहीं होंगे.
उनकी जगह युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास और विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस को मौका दिया गया है. सैम कोंस्टास वही खिलाड़ी हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए थे.
लाबुशेन क्यों हुए बाहर?
लाबुशेन को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ओपनिंग का मौका दिया गया था, लेकिन वह सिर्फ 17 और 22 रन ही बना सके. पिछले दो साल से वह टेस्ट में बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं. कंगारू टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा- मार्नस को हम अभी भी टीम का अहम हिस्सा मानते हैं, लेकिन वह खुद भी जानते हैं कि उनकी परफॉर्मेंस उस लेवल की नहीं रही, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है.
स्मिथ को उंगली में चोट
स्टीव स्मिथ को लॉर्ड्स टेस्ट में टेम्बा बावुमा का कैच छोड़ते समय उंगली में गंभीर चोट लगी थी. उनकी छोटी उंगली में Compound Dislocation (हड्डी बाहर निकलना) हुआ है. सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन उन्हें आठ हफ्तों तक स्प्लिंट पहनना होगा. बेली ने बताया- स्मिथ को और वक्त की जरूरत है, हम उन्हें एक सप्ताह और आराम देंगे. उम्मीद है कि वह सीरीज के आगे के मैचों में फिट हो जाएंगे.
जोश इंग्लिस और कोंस्टास को मिलेगा मौका
जोश इंग्लिस ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था. वहीं सैम कॉन्स्टास भारत के खिलाफ दो मैच खेल चुके हैं और डेब्यू मैच में MCG में 60 रन की पारी खेली थी. बेली ने कहा- दोनों युवा खिलाड़ियों में क्षमता है. हमें उम्मीद है कि वो इस मौके को भुनाएंगे और टीम के लिए अच्छा योगदान देंगे.
कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI?
कॉन्स्टास के उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने की संभावना है. हालात के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दो स्पिनर्स नाथन लायन और मैट कुहनेमैन के साथ भी उतर सकता है. पहला टेस्ट 25 जून से बारबाडोस में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
aajtak.in